हाथरस, अगस्त 12 -- हाथरस। आर डी कन्या डिग्री कालेज में प्राचार्या प्रोफेसर सुषमा यादव के सफल निर्देश में छात्र कल्याण समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय सभागार में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर के किया गया। इस आयोजित दीक्षान्त समारोह में महाविद्यालय द्वारा गठित विभिन्न समितियों एवं विभिन्न विषय के महत्व पर विषय के विभागाध्यक्षों द्वारा प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के पूर्व छात्राओं जिन्होंने अनेक क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है, उनका सम्मान किया गया। इस समस्या एवं निवारण पर वृहद रुप से चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्मानित शिक्षिकाएं प्रोफेसर रंजना गुप्ता, प्रोफेसर रंजना सिंह, डॉ मधु, डॉ ललितेश तिवारी, डॉ अमृता सिंह, डॉ अनामिका सिंह, ड...