गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में 25 अगस्त को होने वाले 44वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल चयनित शिक्षकों को एक्सीलेंस इन टीचिंग अवार्ड से सम्मानित करेंगी। यह पुरस्कार सत्र एक जुलाई 2024 से 30 जून 2025 के बीच विश्वविद्यालय एवं समाज के प्रति शिक्षकों की ओर से किए गए उत्कृष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता के माध्यम से अग्रसारित कर 19 अगस्त को चार बजे तक कुलसचिव कार्यालय में जमा करें। आवेदन के साथ उपलब्धियों से संबंधित सभी प्रमाण-पत्र एवं सहायक दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। आवेदनों का मूल्यांक...