रांची, मार्च 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अंग वस्त्र और गेट पास 3 से 5 मार्च तक मिलेगा। रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि विद्यार्थी अपना आवेदन शुल्क प्राप्ति रसीद, प्रवेश पत्र, अंक पत्र की प्रति एवं डीएससी/डिलीट/एचडी वाले छात्र रिजल्ट की प्रति दिखाकर गेट पास एवं अंगवस्त्र प्राप्त कर सकते हैं। कॉमर्स विभाग और केंद्रीय पुस्तकालय मोरहाबादी परिसर में इसके लिए काउंटर बनाए गए हैं, जहां दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक अंग वस्त्र और गेट पास दिया जाएगा। कॉमर्स विभाग में 1 से 5 तक काउंटर बनाया गया है। वहीं 6 से 10 तक काउंटर केंद्रीय पुस्तकालय में बनाया गया है। इस समारोह में 63 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा, जिन्हें काउंटर नंबर एक से गेट पास और अंग वस्त्र ...