मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 25 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसमें ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन की सुविधा भी उन्हें मिलेगी। विवि में दीक्षांत समारोह की तैयारी की गुरुवार को कुलपति ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की, जिसमें यह निर्णय लिया गया। कुलपति ने कहा कि पांच साल बाद दीक्षांत समारोह हो रहा है। इसमें दो सत्र के अभ्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कई अभ्यर्थी ऐसे होंगे, जो सूबे से बाहर होंगे। इन अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। दो-तीन दिनों में आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी। समारोह में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों से दो हजार रुपये शुल्क लेने पर भी विचार किया जा रहा है। अभ्यर्थियों के आए आवेदन से यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन से लोग दीक्षांत समारोह में आ पाएंगे...