मऊ, अक्टूबर 6 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में रविवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में जनपद के प्रगतिशील किसान आशीष कुमार राय को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले आशीष को वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चना उत्पादन में अग्रणी रहने पर सम्मानित किया था। जनपद के लाडनपुर निवासी और प्रगतिशील किसान आशीष कुमार राय पुत्र स्वामीनाथ राय को अयोध्या में स्थित आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के दीक्षांत समारोह में रविवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया। आशीष राय को यह सम्मान कृषि क्षेत्र में दलहन, तिलहन एवं अनाज उत्पादन के क्षेत्र में उ...