चंदौली, सितम्बर 6 -- चंदौली। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में रजत पदक विजेता यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की पोस्ट बेसिक बीएस नर्सिंग 2021 बैच की काजल मौर्य को उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उपाधि से सम्मानित करते हुए भविष्य में और आगे बढ़ने और अपना एवं अपने गुरुजनों के साथ ही यथार्थ कॉलेज का नाम रौशन करने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि उपाधियां और पदक प्राप्त करने में महिलाओं का प्रभुत्व सभी क्षेत्रों में उनकी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण...