अल्मोड़ा, अक्टूबर 5 -- अल्मोड़ा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही छात्रों को पुरस्कृत भी किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी और संस्थान के प्रधानाचार्य उदय राज सिंह ने किया। प्रशिक्षार्थियों की ओर से सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत हुए। लोकनृत्य झोड़े की प्रस्तुति से प्रशिक्षणार्थियों ने रंग जमाया। विधायक मनोज तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को आईटीआई से मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने संस्थान में फर्नीचर उपलब्ध कराने का भी आश्वासन किया। प्रधानाचार्य उदय राज सिंह ने कहा कि छात्रों को नई तकनीकों को सीखने की जरूरत है। बताया कि संस्थान में ...