गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में संस्कृति पब्लिक स्कूल में चल रहे 10 दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह को परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय संबोधित करेंगे। दो दिवसीय प्रवास में चंपत राय शनिवार को पहुंचेंगे। विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचार-प्रसार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि चंपत राय शनिवार को संस्कृति पब्लिक स्कूल पर पहुंचेंगे। वहां वह 10 दिवसीय परिषद शिक्षा वर्ग में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में रविवार को सुबह 10 बजे दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...