बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- दीक्षांत समारोह में प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित केके ग्रुप परिसर में हुआ कौशल दीक्षांत समारोह, शामिल हुए 62 युवा कैंपस सेलेक्शन व रोजगार मेला की दी गयी जानकारी फोटो : केके ग्रुप : बिहारशरीफ नेपुरा बेरौटी स्थित केके ग्रुप परिसर में कौशल दीक्षांत समारोह में शामिल युवा। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षित व उत्कृष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बिहारशरीफ नेपुरा बेरौटी स्थित केके ग्रुप परिसर में कौशल दीक्षांत समारोह में आईटीआई के 62 युवा शामिल हुए। समारोह में उन्हें भविष्य की नीतियों व योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही कैंपस सेलेक्शन व रोजगार मेला के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि समूह के चेयरमैन ई. रवि चौधरी व प्राचार्य डॉ. जितेन्द्र कुमार ने युवाओं को कहा कि अब आगे की पढ़ाई करने के लिए आप प...