दुमका, नवम्बर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में नवां दीक्षांत समारोह 17 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान लोकपाल प्रो. (डॉ.) मनोरंजन प्रसाद सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर रोजाना प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और तैयारियों की निगरानी व्यक्तिगत रूप से कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुनुल कंदिर ने जानकारी दी कि प्रो. सिन्हा ने विश्वविद्यालय के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने की सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है कि एक बार फिर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति दीक्षांत समारोह की गरिम...