लखनऊ, मार्च 5 -- - इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र में 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन - तीन मेधावियों को स्वर्ण पदक और 351 विद्यार्थियों को उपाधियां मिली लखनऊ, संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित 38वें दीक्षांत समारोह में पदक और उपाधियां पाकर मेधावियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। आशियाना स्थित क्षेत्रीय केंद्र के सम्मेलन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पांच छात्रों में तीन को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। जिसमें अनिमेष बरुआ, निधि अग्रवाल व सना फातिमा का नाम शामिल है। जबकि दो छात्रों को मुख्य समारोह में पदक प्रदान किया गया। इसके अलावा 351 सफल छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमरपाल सिंह ने मेधावियों को भविष्य के लि...