मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में होने वाले दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की साल भर की उपलब्धियां भी अतिथि जानेंगे। विश्वविद्यालय में लाये गये नये सर्टिफिकेट के बारे में भी दीक्षांत समारोह में बताया जायेगा। बीआरएबीयू में अब तक कितने छात्रों की समस्या का समाधान किया गया, नई रिसर्च नीति लाई गई इस बारे में भी पोस्टर पर जानकारी दी जायेगी। इसके लिए प्रोसेशन वाले रास्ते पर जगह-जगह पोस्टर लगाये जायेंगे। पोस्टर पर छात्र संवाद से लेकर विवि की तरफ से किये गये एमओयू को भी दर्शाया जायेगा। इसके अलावा बीआरएबीयू में लगे 100 फीट के तिरंगे के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...