मेरठ, दिसम्बर 28 -- परतापुर बाईपास स्थित दीवान वीएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में नवागंतुक छात्रों के स्वागत एंव पुरातन छात्रों के विदाई समारोह और दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र शर्मा, विवेक दीवान,कर्नल डा नरेश गोयल, डा श्रुति अरोड़ा,डा शुचि शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र शर्मा ने छात्रों को पीजी डिप्लोमा प्रदान करते हुए कहा कि संस्थान ने उन्हें बेहतर शिक्षा और अवसर दिए हैं। संस्थान अध्यक्ष विवेक दीवान ने नवागंतुकों को उज्ज्वल भविष्य का भरोसा दिलाया। डॉ. नरेश गोयल ने छात्रों से अनुशासन और मेहनत के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। डॉ. श्रुति अरोड़ा व डॉ. शुचि शर्मा ने भी छात्रों को प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना, नृत्य और हास्य नाटिका की प्रस्तुतियों ने दर्...