मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- मां शांकभरी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2024-25 में पूर्ण होने वाले पाठ्यक्रमो मे विश्वविद्यालय से सम्बद्व 264 कालेजो मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो की श्रेष्ठता सूची जारी की है। इसमें कला वर्ग में मुजफ्फरनगर के नवाब अज़मत अली खान गर्ल्स डिग्री कालेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा इरम पुत्री मौ. अकबर ने विश्वविद्यालय की श्रेष्ठता सूची मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय द्वारा कु. इरम को 29 सितम्बर में आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह मे कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर मंगलवार को महाविद्यालय के प्रबन्धक प्रसिद्व शायर डा. नवाज़ देवबन्दी ने इरम को शुभकामनाए और आर्शीवाद देते हुए न केवल एकेडमिक बल्कि सामाजिक जीवन मे भी सर्वोत्तम प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। प्रबन्धक ने बताया...