देवरिया, जनवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष अलका सिंह एवं विशिष्ट अतिथि इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जे.पी. जायसवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य इंजीनियर डी. के. गौतम ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता एवं सतत सीखने की भावना ही विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाती है। छात्र तकनीकि शिक्षा का उपयोग कर समाज की सेवा एवं प्रदेश के विकास में कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि असफलताओं से घबराने के बजाय उन्हें सफलता...