पलामू, अक्टूबर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आजसू छात्र संघ के नेता अभिषेक राज ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह केवल बनावटी चमक-दमक और झूठी उपलब्धियों पर आधारित है। इस आयोजन पर लगभग Rs.79.35 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन यह रकम छात्रों के हित में नहीं बल्कि केवल दिखावे के लिए बर्बाद की जा रही है। विश्वविद्यालय के छात्र आज भी मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित हैं। परिणाम घोषित करने में महीनों की देरी, विभागों में शिक्षकों की भारी कमी, शोध और प्रयोगशालाओं का अभाव, पुस्तकालयों की बदहाल स्थिति तथा आधारभूत ढांचे की जर्जर हालत ये सभी विश्वविद्यालय की असली तस्वीर को उजागर करती हैं। कुलपति वास्तविक उपलब्धियां गिनाने में पूरी तरह नाकाम होंगे और मंचीय बयानबाजी के सहारे केवल झूठी वाहवाही लूटन...