भागलपुर, फरवरी 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 48वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर समारोह को लेकर कई फर्जी सूचनाएं वायरल हो रही हैं। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को विवि में अंक पत्र सहित अन्य दस्तावेज जमा करने की बात कही गई है, लेकिन यह सूचना फर्जी है। इस संबंध में टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि आवेदकों को ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। आवेदन के पश्चात किसी तरह का दस्तावेज विवि में जमा नहीं करना है। यदि इस तरह की सूचना वायरल हो रही है तो गलत है। यही नहीं कई आवेदकों ने बताया कि दीक्षांत समारोह के नाम पर कुछ बाहरी तत्व बरगला रहे हैं। वे लोग कह रहे हैं कि आवेदन के बाद बाद भी दीक्षांत समारोह में डिग्री नहीं मिलेगी। उन्हें...