मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में दीक्षांत समारोह को लेकर स्टेज सज्जा कमेटी ने गुरुवार को ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। कमेटी की अध्यक्ष आरबीबीएम की प्राचार्य प्रो. ममता रानी और विवि के इंजीनियर विशाल कुमार ने पूरे ऑडिटोरियम का जायजा लिया। स्टेज को गेंदे के फूल की माला और गुलदस्तों से सजाया जायेगा। 25 अगस्त को समारोह का आयोजन होना है। स्टेज पर पांच कुर्सियां लगाई जायेंगी। सीनेट व सिंडिकेट के सदस्य एक तरफ बैठेंगे। राज्यपाल के एडीसी के बैठने के लिए भी स्टेज पर जगह बनाई जायेगी। कुलपति ने दीक्षांत समारोह के लिए 10 कमेटियां बनाई हैं। इन कमेटियों में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...