मुंगेर, मार्च 3 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सभागार में रविवार को विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों की एक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। मौके पर मुख्य रूप से विभिन्न समितियों की कार्य प्रगति पर चर्चा हुई। साथ ही 18 मार्च को विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस मनाने पर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके लिए प्रो. कंचन गुप्ता को अधिकृत किया गया। तय हुआ की उस दिन सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू प्रो भवेश चंद्र पाण्डेय, वित पदाधिकारी प्रो रंजन कुमार, सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो देवराज सुमन, प्रो मंजु कुमारी, प्...