पलामू, सितम्बर 30 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह में आमंत्रित सीनेट सदस्य, सिंडिकेट सदस्य, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य, विभागाध्यक्ष एवं अन्य पूर्व सदस्यों का पोशाक यथा साफा, पगड़ी व अंगवस्त्र का वितरण भी तीन से पांच अक्तूबर तक किया जाएगा। जीएलए कॉलेज के शिक्षा विभाग के भवन में सुबह 10:30 से शाम चार बजे तक पोशाक का वितरण किया जाएगा। एनपीयू के डीएसडब्लू डॉ सुरेन्द्र पांडेय ने बताया कि सहभागी छात्र-छात्राओं का पोशान भी उक्त परिसर में ही वितरण किया जाना है। सभी से अनुरोध किया गया है कि ससमय उपस्थित होकर पोशाक ग्रहण कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...