भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर। टीएमबीयू के दीक्षांत समारोह के लिए विभिन्न कमेटियां शनिवार को गठित कर ली गई हैं। कुलपति के आवासीय कार्यालय में समारोह के आयोजन को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डिग्री सर्टिफिकेट बनाने, आयोजन स्थल पर इंतजाम सहित पूरी व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। समारोह में अतिथियों को आमंत्रण देने आदि पर भी चर्चा हुई। रविवार को कमेटी की अधिसूचना जारी हो सकती है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। बैठक में कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे सहित सभी डीन और अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...