दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका की ओर से शहर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नौवां दीक्षांत समारोह में अपने संबोधित के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को सामाज व देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी सीखा गए। राज्यपाल ने अपने पूरे संबोधन में दीक्षांत समारोह के दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं को वीर शहीद सिदो-कान्हु की वीर गाथाओं की बात बता उनके नाम से बने सिदो कान्हु विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर गोल्ड मेडल और पीएचडी उपाधि प्राप्त किए जाने के बाद उन्हें समाज, राज्य व देश के लिए काम करने को लेकर न केवल प्रेरित किया। वीर शहीद सिदो-कान्हु के विचारों चलने का भी उपदेश दिया। राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र के रूप ...