अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह की आयोजन के लिए कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में कुलसचिव विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न समिति के संयोजकों के साथ बैठक की गई। इसमें आगामी पांच अक्तूबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह की भव्यता के लिए संयोजकों से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अवध विवि के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में दीक्षान्त समारोह की सफलता के लिए 23 समितियां गठित की गई है। इन गठित समितियां में सभी संकाय अध्यक्ष, निदेशक, प्रोफेसर, वित्त अधिकारी एवं शिक्षकों के साथ उप कुलसचिव सहायक कुलसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। बैठक में कुलसचिव ने सभी संयोजकों से दायित्व संबंधी प्रक्रिया को शीघ्र तैयार करके प्रस्ताव मांगा। उन्होंने क...