दुमका, नवम्बर 15 -- दुमका, प्रतिनिधि। शनिवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा हेतु सभी उपसमिति समन्वयकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं पीएचडी शोधार्थियों का पंजीकरण रविवार को कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर तथा पीएचडी उपाधि प्राप्त शोधार्थियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा। पंजीकरण के दौरान प्रतिभागी छात्रों को प्रवेश पास, परिचय पत्र, दीक्षांत पट्टा तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर...