भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 48वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित होगी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में सीनेट हॉल में बैठक होगी। इस बैठक में सभी संकायों के डीन सहित दीक्षांत समारोह कमेटी से जुड़े सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में होना तय है। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल से कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान शिरकत करेंगे। शाम 4.30 बजे बैठक शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...