सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु का नवम दीक्षांत समारोह 10 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. योगेन्द्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) मोहाली के निदेशक प्रो.डॉ.अनिल कुमार त्रिपाठी होंगे। दीक्षांत समारोही की सफलता को लेकर विवि प्रशासन, सुरक्षा और स्वागत समितियां सक्रिय हो गई हैं। दीक्षांत समारोह को लेकर सिद्धार्थ विवि प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य पंडाल, मंच और सभागार को आकर्षक ढंग से सजाया जा रह...