बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में सोमवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का आयोजन आगामी 12 अक्तूबर को प्रस्तावित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर किया गया था। बैठक में कुलपति ने विभिन्न कार्यों एवं दायित्वों के आवंटन के लिए समितियां गठित की। कुलपति ने बैठक में निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को किसी न किसी एक समिति में जरूर रखा जाए। बता दें कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से पहले हर बार समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी जाती हैं। इस बार कुलपति ने पुस्तक विमोचन समेत कई अन्य कार्यों के लिए समितियां बनाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...