दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने सोमवार को आगामी 21 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। कुलपति ने कार्यक्रम स्थल डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम में चल रही तैयारियों का भौतिकी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस क्रम में कुलपति ने एक-एक अधिकारी से तैयारी की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान वित्तीय परामर्शी सह वित्त पदाधिकारी इंद्र कुमार, कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हंसदा, कॉमर्स डीन प्रो. एचके सिंह, डब्ल्यूआईटी निदेशक प्रो. अजय नाथ झा, डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता, कुलानुशासक प्रो. विजय कुमार यादव, कॉलेज निरीक्षक प्रो. अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. इंसान अली, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. सुरेश प...