पलामू, सितम्बर 13 -- मेदिनीनगर। आपसू की जेएस कॉलेज ईकाई ने एनपीयू के दीक्षांत समारोह की तिथि में बदलाव का स्वागत किया है। आपसू के जेएस कॉलेज ईकाई के संयोजक राज नेहा चौबे ने कहा कि इस मांग को लेकर आपसू का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सह कुलाधिपति से मिलकर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। मांग पत्र में दशहरा पर्व को देखते हुए तिथि में बदलने करने का आग्रह किया गया था। राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए तिथि में परिवर्तन किया है। आपसू इसके लिए राज्यपाल का आभार जताया है और अन्य 10 मांगों पर विचार का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...