नई दिल्ली, जुलाई 11 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे और तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। तेलंगाना पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में उनके आगमन की पुष्टि की। न्यायमूर्ति गवई यहां के पास जस्टिस सिटी स्थित एनएएलएसएआर विधि विश्वविद्यालय में 12 जुलाई को दीक्षांत भाषण देंगे। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और सुप्रीम कोर्ट के जज पी. एस. नरसिम्हा के भी दीक्षांत समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...