दुमका, नवम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह आगामी 17 नवम्बर को विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर दुमका में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के अंतर्गत विभिन्न विषयों के कुल 37 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी 37 शोधार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। ज्ञात हो कि ये सभी शोधार्थी पिछले वर्ष आयोजित दीक्षांत समारोह के बाद अपने-अपने विषयों में शोधकार्य पूर्ण कर चुके हैं। इस अवसर पर निम्नलिखित शोधार्थियों को डॉक्टरेट पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। जिसमें अंग्रेजी में रबी कांत राय, जॉर्ज सैमुएल किस्कू, हिमाद्रि शेखर दत्ता, धर्मेंद्र कुमार, रितेश कुमार...