धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 26 दिसंबर को न्यू टाउन हॉल में होनेवाले दूसरे दीक्षांत समारोह के लिए बीबीएमकेयू धनबाद ने ड्रेस कोड जारी कर दिया है। अवार्ड पाने वाले छात्र सफेद कुर्ता-पायजामा व छात्राएं लाल/ मैरून बॉर्डर वाली सफेद साड़ी या मैरून दुपट्टे के साथ सफेद कुर्ता-सलवार पहनेंगी। वहीं पुरुष शिक्षक सफेद कमीज, गहरे नीले रंग की पैंट, काले जूते तथा महिला शिक्षक लाल/मैरून बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनेंगी। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से कहा गया है कि दीक्षांत समारोह के दौरान एकरूपता और मर्यादा बनाए रखने के लिए सभी संबंधित व्यक्ति ड्रेस कोड का पालन करें। बताते चलें कि दीक्षांत समारोह में संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय ने जारी आदेश में कहा है कि विवि के सभी अधिकारी, संकाय डीन, स्नातकोत्तर विभ...