सहारनपुर, सितम्बर 21 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अध्यक्षता की। स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में 25456 उपाधि दी गई, जिसमें 8591 छात्र और 16865 छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। 90 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। जिसमें संकायवार छह कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 80 कुलपति स्वर्ण पदक और चार प्रायोजित स्वर्ण पदक शामिल रहे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मेधावियों के व्याख्यान में विकसित भारत@2047 की झलक दिखाई दी। समारोह का शुभारंभ दीक्षांत शोभायात्रा से हुआ। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने राष्ट्रगीत तथा विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने औपचारिक रूप से समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। कुलपति प्रो. विमला वाई ने स्वागत भाषण देते हुए विश्वविद्यालय की प्रग...