मेरठ, सितम्बर 16 -- 22 सितंबर को प्रस्तावित चौधरी चरण सिंह विवि का 37वां दीक्षांत समारोह बेटियों के नाम रहेगा। कुल पदकों में 76 फीसदी केवल छात्राओं को मिलने जा रहे हैं। छात्रों की मेडल में भागीदारी केवल 23.55 फीसदी रहेगी। मानविकी, शिक्षा, लॉ और विज्ञान फेकल्टी में छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इन सभी में छात्राओं ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक हासिल करने में सफलता हासिल की है। कुलाधिपति, डॉ.शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक और चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार में केवल छात्राओं का दबदबा है। बीएससी कृषि में टॉप-2 मेधावियों को मिलने वाले चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान इस बार केवल छात्राओं को मिलेगा। कृषि जैसे विषय में छात्राओं का यह प्रदर्शन समाज में आ रहे सकारात्मक बदलाव का संकेत है। सोमवार शाम तक सीसीएसयू वेबसाइट पर जारी पदक विजेत...