पटना, जनवरी 21 -- पाटलिपुत्र विवि का पांचवां दीक्षांत समारोह में 843 विद्यार्थी शामिल होंगे। विवि प्रशासन ने समारोह में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को कहा था। इसके लिए विवि ने 15 से 18 जनवरी तक का समय दिया था। इस दौरान आठ सौ से ज्यादा छात्र और छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये सभी 29 जनवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अपनी रुचि दिखाई है। इसकी जानकारी विवि के रजिस्ट्रार अबू बकर ने दी। उन्होंने कहा कि हमलोग सात सौ छात्र और छात्राओं के शामिल होने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन समारोह में आठ सौ से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में पीजी और पीएचडी के विद्यार्थी शामिल होंगे। बता दें कि दीक्षांत समारोह में 31 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसमें 22 केवल छात्राएं शामिल है। रजिस्ट्रार अबू बकर न...