हल्द्वानी, अगस्त 30 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी (एफटीआई) हल्द्वानी में 37 नव नियुक्त वन क्षेत्राधिकारियों के 18 माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर शनिवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले वन क्षेत्राधिकारियों को सम्मानित किया गया। एफटीआई में समारोह की शुरुआत पासिंग आउट परेड से हुई। इसमें एफटीआई में प्रशिक्षण ले रहे मध्य प्रदेश के 37 प्रशिक्षु वन क्षेत्राधिकारियों ने कदमताल करते हुए मुख्य अतिथि अपर प्रमुख वन संरक्षक डॉ. विवेक पांडे को सलामी दी। इसके बाद पं. नैन सिंह ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. पाण्डे ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वन क्षेत्राधिकारी प्रकृति के संरक्षक हैं। उनका कर्तव्य केवल वनों की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि यह स...