बिजनौर, नवम्बर 14 -- महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विवि बरेली के 23वें दीक्षांत समारोह में विवेक कालेज की छात्रा शुभांषी चौधरी ने बीएससी ऑनर्स का स्वर्ण पदक जीतकर एवं बी.कॉम आनर्स में उज्जवल त्यागी ने विवेक कालेज और बिजनौर जनपद का नाम रोशन किया है। शुभांषी चौधरी ने विवेक कालेज ऑफ ऐजुकेशन के विज्ञान विभाग से बीएससी बॉटनी में आनर्स व उज्जवल त्यागी ने बी.कॉम आनर्स की उपाधि प्राप्त की है। विवेक कालेज के चेयरमैन और विवेक विवि के कुलपति अमित गोयल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान विभाग के प्राचार्य और डीन डा. संजय त्यागी, विभागाध्यक्षा डा. मीना चौधरी ने बताया कि 2018 से अभी तक हम लगातार स्वर्ण पदक जीतते आ रहे हैं और यह हमारा 8वां स्वर्ण पदक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...