बिजनौर, जून 28 -- कालागढ़। वन आरक्षी प्रशिक्षण (प्रथम सत्र) के प्रशिक्षार्थियों के दीक्षान्त समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षु वन आरक्षियों ने कर्तव्य निष्ठा सम्बन्धी शपथ ली। मुख्य अतिथि कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला द्वारा पासिंग आउट परेड का निरीक्षण कर गॉर्ड ऑफ ऑनर लिया गया। प्रशिक्षण केन्द्र के ऑडिटोरियम हाल में राष्ट्र गीत प्रस्तुत करके विधिवत दीक्षान्त समारोह का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक बिन्दर पाल द्वारा मुख्य अतिथि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला तथा रेंजर इन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा का स्वागत किया गया। कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी रेंजर इन्द्र सिंह बिष्ट ने आरक्षी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला। मुख...