नई दिल्ली, अगस्त 2 -- तकनीकी,अर्थव्यवस्था और विज्ञान में अग्रणी भूमिका निभा रह है देश: डा.टेसी थामस नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने 56वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर 2764 छात्रों को डिग्री प्रदान की। इस बार के दीक्षांत समारोह में एनर्जी इंजीनियरिंग में बीटेक पाठ्यक्रम के पहले बैच और तीन नवोन्मेषी परास्नातक पाठ्यक्रमों रोबोटिक्स में इंटरडिसिप्लिनरी एमटेक, वीएलएसआई डिजाइन, टूल्स एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ साइंस बाय रिसर्च और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मास्टर ऑफ साइंस बाय रिसर्च के विद्यार्थियों को पहली बार डिग्रियां दी गईं। इस अवसर पर दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि और मिसाइल वुमन के नाम से विख्यात और एयरोनॉटिकल सिस्टम्स की पूर्व महानिदेशक डॉ. टेसी थॉमस छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की। इस अवसर प...