आगरा, अगस्त 14 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को पालीवाल पार्क स्थित वृहस्पति भवन में हुई। कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 20 अगस्त को होने जा रहे दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान किए जाने वाले पदकों पर मुहर लगाई गई। प्रो. आशु रानी ने बताया इस वर्ष 117 पदकों का वितरण किया जाएगा। इनमें 76 पदक छात्राओं को और 41 पदक छात्रों को वितरित किए जाएंगे। इसके साथ में अलग-अलग श्रेणी में चल वैजंती ट्रॉफियां भी प्रदान की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष यह भी निर्णय लिया है कि जिन शोधार्थियों का वायवा गुरुवार तक हो गया, उन्हें भी दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा। विश्वविद्यालय इस वर्ष 144 अभ्यर्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान करेगा। वहीं कुछ प...