मेरठ, सितम्बर 9 -- दीक्षोत्सव में आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी स्कूलों के बच्चों को नया मंच मिलेगा। खेल, कहानी, भाषण और चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के टॉप-10 विजेता दीक्षांत समारोह में सम्मानित होंगे। सीसीएसयू द्वार गोद लिए गांवों के बच्चों की प्रतिभा को दीक्षोत्सव नई उड़ान देगा। खो-खो और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों से युवाओं को जोड़ा जाएगा। नृत्य गायन, भाषण में छात्रों को मौका मिलेगा। दीक्षोत्सव की तैयारियों के लिए सीसीएसयू में सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा कि दीक्षोत्सव का उद्देश्य औपचारिक प्रतियोगिताएं नहीं बल्कि छात्रों को दीक्षांत समारोह से भावनात्मक एवं बौद्धिक रूप से जोड़ना है। विवि ने दीक्षोत्सव का आगाज गोद लिए पांच गांवों से किया है। इन गांवों के सभी प्राथमिक एवं माध्...