आगरा, अगस्त 9 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 91वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को निर्धारित ड्रेस में आने पर ही प्रवेश मिलेगा। दीक्षांत समारोह में छात्रों को धोती-कुर्ता और छात्राओं को साड़ी पहनकर आना होगा। ड्रेस को दीक्षांत में शामिल होने वाले विद्यार्थी और शोधार्थी 16 अगस्त से खरीद सकेंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 20 अगस्त को होना है। विवि के दीक्षांत समारोह में 117 पदक दिए जा रहे हैं। पदक 56 छात्राओं और 21 छात्रों को दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्रों के साथ पीएचडी प्राप्त करने वाले शोधार्थी भी शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह में छात्रों के साथ उनके माता-पिता को प्रवेश मिलेगा या नहीं, तय नहीं है। इस पर अभी जिम्मेदार चर्चा कर रहे हैं। हालांकि दीक्षांत समारोह में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड तय हो गया है। प...