हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम स्व.महेंद्र पाल आर्य मेमोरियल चेस टूर्नामेंट का सोमवार को आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आए 370 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों में हुई। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में एकाग्रता, रणनीति निर्माण और मानसिक संतुलन जैसी क्षमताओं का विकास करना था। ओपन कैटेगरी में आयुष सक्सेना ने प्रथम, सूर्य प्रकाश पोखरियाल ने द्वितीय और अशोक सिंह सैनी ने तृतीय स्थान पाया। विशेष श्रेणियों में बेस्ट हल्द्वानी खिलाड़ी का खिताब दर्शील सुतेड़ी, बेस्ट सीनियर का खिताब अविनाश शर्मा, बेस्ट महिला का खिताब लक्षिता संजीव चौधरी और बेस्ट अंडररेटेड खिलाड़ी का खिताब वंश अग्रवाल ने जीता। अंडर-15 में ऋषित वर्मा प्रथम, अर्णव सिंह ...