रांची, मार्च 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच की ओर से सोमवार को मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में छात्र-छात्राओं के लिए होली मिलन समारोह- रंग बरसे, का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र डीजे कुशी होंगे। छात्र-छात्राएं डीजे कुशी के धुनों पर थिरकेंगे और रंग गुलाल-खेल कर होली का आनंद उठाएंगे। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस कार्यक्रम में अनुशासन पर विशेष ध्यान रहेगा। जो भी छात्र-छात्राएं रंगोत्सव के दौरान किसी भी तरह से अनुसाशन को तोड़ने का कार्य करेंगे, उनपर विश्वविद्यालय प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। कार्यक्रम का आयोजन अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला, विक्रम यादव, विशाल यादव, बिपिन यादव, अमित तिर्की, सुमित कुमार, ऋषि नायक, दलमानी यादव, आकाश नयन, अंकित कुमार, रूफी परवीन व अन्य...