सीतामढ़ी, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर,। बीआरए बिहार विवि में स्वर्ण पदक लाने में भी बेटियां आगे हैं। दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक वाले विद्यार्थियों की सूची विवि प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी की गई। इस सूची में स्नातक से लेकर पीजी तक के अलग-अलग विषयों में टॉपर करने वालों में बेटियों की संख्या बेटों की अपेक्षा दोगुनी से अधिक है। समारोह में बीआरए बिहार विवि के कुल 22 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलेगा। इसमें 15 पदक बेटियों के नाम हैं। 25 अगस्त को दीक्षांत समारोह आयोजित होना है। जिन 22 छात्र-छात्राओं को पदक मिलना है। इसमें 14 विद्यार्थी पीजी के अलग-अलग विषयों के हैं। छह साल बाद अब होगा आयोजन : बीआरएबीयू में 2019 में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था। इसके बाद अब यह आयोजन होना है। छह साल के बाद होने वाले आयोजन को लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी हैं...