मेरठ, जनवरी 29 -- मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पर फिर बेटियों ने कब्जा जमाया। 23 में से 16 स्वर्ण पदक बेटियों के खाते में आए, जबकि लड़कों को मात्र सात मेडल मिले। कार्यक्रम में एमबीबीएस के 144 और स्नातकोत्तर के 12 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। स्वर्ण पदक के अलावा 52 छात्र-छात्राओं को डिसटिन्कशन, 23 को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट और 53 को आनर्स सर्टिफिकेट तथा एक को चल वैजयन्ती प्रदान की गई। डॉ. मधुर तोमर ने एमबीबीएस फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल सहित सात प्रमाणपत्र हासिल किए। डॉक्टर राशि गर्ग दूसरे स्थान पर रहीं। उन्हें दो स्वर्ण पदक और आठ प्रमाणपत्र मिले। उनको सभी विषयों में सबसे अधिक अंक लाने के लिए त्रिलोक जैन मेमोरियल गोल्ड मेडल दिया गया। फैजा शमशाद को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ छात्रा का एसके गोयल गोल्ड ...