बोकारो, नवम्बर 15 -- भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल-दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इसी को लेकर दि पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल में भी बाल-दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. करुणा प्रसाद ने बच्चों को बाल-दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनका सर्वांगीण विकास और सही दिशा में आगे बढ़ना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्री-नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए विशेष सभा, रंग भरने की प्रतियोगिता, कक्षा तृतीय से पंचम तक विद्यार्थियों के लिए ओरिगेमी प्रतियोगिता, कक्षा शिक्षक से संवाद सत्र,कक्षा छठवीं से आठवीं तक विविध खेलों और प्रतियोगिताओं व कक्षा नौवीं और दसवीं कक्षाओं के शिक्षकों ने बच्चों के लिए भाषण, गीत, कविता, व...