बोकारो, जुलाई 21 -- दि पेन्टिकॉस्टल असेंबली स्कूल में सोमवार को कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की ओर से विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सभी को जिम्मेदार और सतर्क नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा बारहवीं के छात्र अनिकेत कुमार झा के प्रभावी भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सड़क सुरक्षा के प्रति आमंत्रित अतिथियों में डीटीओ वंदना शेजवलकर, डीएसपी विद्या शंकर,विशाल कुमार पाठक तथा व गोविन्द कुमार सिंह सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम में योगदान दिया। डीटीओ ने कहा सड़क पर चलना सभी का अधिकार है, पर यह तभी सुरक्षित बन सकता है जब हम नियमों का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...