बोकारो, सितम्बर 19 -- दि पेन्टिकॉस्टल असेम्बली स्कूल में एक्सेल वन इंडिया के सहयोग से पीसा परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। पीसा परीक्षा अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम में छात्रों के सीखने की उपलब्धियों की तुलना का एक प्रमुख वैश्विक मानक माना जाता है। झारखंड में इस पहल को अपनाने वाला पहला विद्यालय द पेन्टेकोस्टल असेंबली स्कूल रहा। कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक के 317 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को दर्शाता है। इस उपलब्धि को दि पेन्टिकास्टल असेंबली स्कूल ने शिक्षापद्धति को और परिष्कृत करने तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उड़ान मानता है। विद्यार्थी अप...