बोकारो, नवम्बर 30 -- बोकारो ,प्रतिनिधि।दि पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल‌ में प्री-नर्सरी से 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों संग वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर के क्रीड़ांगन को ज्वाय, हॉप, फैंथ और पीस हाउस के झंडों से सजाया गया। इस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में अभिभावकों की उपस्थिति ने प्रतिभागियों में स्फूर्ति व उत्साह का संचार किया। समारोह के मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट मोहम्मद नैयर आजम खान के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद, मुख्य शैक्षणिक अधिकारी रीता प्रसाद, अधिशासी निदेशक डेनियल माइकल प्रसाद उपस्थित रहें। पांचवीं कक्षा के छात्रों अन्नया प्रिया व शिवम मिश्रा द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों ने कदम-ताल के साथ मार्च पास्ट करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने कह...